नोएडा समेत देश में फिर लौट रहा है कोरोना: जानिए नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक है?
नोएडा और दिल्ली में फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। JN.1 वैरिएंट की वजह से हल्के लक्षणों के साथ संक्रमण बढ़ रहा है। जानिए क्या है नया वैरिएंट और कैसे रखें खुद को सुरक्षित।

कोरोना वायरस JN.1 वैरिएंट एक बार फिर से भारत के कई राज्यों में एक्टिव हो गया है। महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बाद अब नोएडा और दिल्ली में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। तीन साल में पहली बार दिल्ली में मई में 23 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
अभी तक राहत की बात ये है कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे गए हैं और कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि JN.1 वैरिएंट काफी एक्टिव है। यह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है, जो फिलहाल दक्षिण एशिया में केस बढ़ने की वजह बना हुआ है।
WHO की राय क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक इस वैरिएंट को "चिंताजनक" नहीं माना है, लेकिन उन्होंने सतर्क रहने की सलाह दी है।
अब क्या करें?
हम सबको फिर से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने, और हाथ धोने जैसे कोविड नियमों का पालन शुरू कर देना चाहिए। अगर हमने अभी से सावधानी नहीं बरती, तो स्थिति फिर से गंभीर हो सकती है।